17 जुलाई: आखिर क्यों है भारतीय महिलाओं के लिए बेहद खास, पढ़े पूरी खबर.

आज ही के दिन 17 जुलाई, 1948 में महिलाओं को भी प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा सहित तमाम सार्वजनिक सेवाओं के लिए होने वाली परीक्षाओं में भाग लेने की पात्रता मिली थी. इस लिहाज से आज का दिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पढ़ें 17 जुलाई के दिन दर्ज अन्य घटनाएं…

नई दिल्ली : देश के इतिहास में 17 जुलाई का दिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही के दिन 1948 में महिलाओं को भी प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा सहित तमाम सार्वजनिक सेवाओं के लिए होने वाली परीक्षाओं में भाग लेने की पात्रता मिली थी. इससे पहले तक इन सेवाओं पर सिर्फ पुरुषों का अधिकार था.

देश और दुनिया के इतिहास में 17 जुलाई के दिन दर्ज अन्य घटनाओं:

1489 : निजाम खान को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया गया.

1549 : बेल्जियम के घेंट इलाके से यहूदियों को निकाला गया.

1712 : इंग्लैंड, पुर्तगाल और फ्रांस ने युद्धविराम संधि पर हस्ताक्षर किए.

1850 : हार्वर्ड वेधशाला ने तारे का पहला फोटोग्राफ लिया.

1893 : इंग्लैंड के आर्थर श्रेव्सबरी टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने.

1919 : फिनलैंड में संविधान को स्वीकृति प्रदान की गई.

1929 : सोवियत संघ ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त किए.

1943 : ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स ने जर्मनी के पीनमुंदे रॉकेट बेस पर हमला किया.

1950 : पंजाब के पठानकोट में भारत की पहली यात्री विमान दुर्घटना हुई.

1987 : ईरान और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंध टूटे.

1995 : फोर्ब्स पत्रिका ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को दुनिया का सबसे अमीर आदमी घोषित किया.

2006 : अंतरिक्ष यान डिस्कवरी अपनी 13 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर कैप कैनबरा (फ़्लोरिडा) के स्पेस सेंटर में सकुशल उतरा.

2008 : अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर मिसाइलों और हेलीकॉप्टरों से हमला किया.

2018 : हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed