Ram Krishna Hospital Agar Malwa: राम कृष्णा हॉस्पिटल ने रचा इतिहास: एक माह में 20 क्रिटिकल और 80 सामान्य सर्जरी करने वाला आगर जिले का पहला हॉस्पिटल

Ram Krishna Hospital

Ram Krishna Hospital Agar Malwa: विजय बागड़ी, आगर-मालवा। एक समय था जब चिकित्सा के क्षेत्र में आगर-मालवा जिला काफी पिछड़ा हुआ था और जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंदौर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब आगर-मालवा जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विकल्प उपलब्ध हैं और इन्हीं विकल्पों में से हड्डियों से संबंधित समस्याओं के लिए राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर सबसे बेहतर है। राम कृष्णा हॉस्पिटल की शुरुआत जिले में एक वर्ष पहले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय जामलिया व दिगंत शर्मा द्वारा की गई थी और अब यह हॉस्पिटल हड्डी संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।

Ram Krishna Hospital

आगर-मालवा जिले का एकमात्र NABH सर्टिफाइड हॉस्पिटल: Ram Krishna Hospital

राम कृष्णा हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर (Ram Krishna Hospital) में अब तक कई बड़ी क्रिटिकल सर्जरी और सामान्य सर्जरी सफलतापूर्वक डॉक्टरों द्वारा की गई है। यह अस्पताल आगर-मालवा जिले का एकमात्र NABH सर्टिफाइड हॉस्पिटल है। यहां पर हड्डी संबंधित कई बड़ी क्रिटिकल सर्जरी हुई है और राम कृष्णा हॉस्पिटल ने बीते माह सितंबर में जिले में एक रिकॉर्ड कायम किया है। यहां सितंबर माह में 20 ऐसी क्रिटिकल सर्जरी की गई है जिनका इलाज केवल महानगरों के बड़े अस्पतालों में ही मुमकिन हो पता है लेकिन डॉ. संजय जामलिया और उनकी टीम ने राम कृष्णा हॉस्पिटल में ही इन 20 क्रिटिकल सर्जरी को किया, वह सभी मरीज स्वस्थ हैं और उनकी समस्याओं का भी समाधान हो गया है। इसके साथ ही 80 सामान्य सर्जरी हॉस्पिटल में की गई है, इसी तरह कुल 100 सर्जरी एक माह में करके आर.के हॉस्पिटल ने जिले में इतिहास बनाया है।

Ram Krishna Hospital: के बारे में मरीजों की जुबानी

आगर के रहने वाले कैलाश भंडारी का कहना है कि राम कृष्णा हॉस्पिटल (Ram Krishna Hospital) में उनका सफल उपचार हुआ है। 24 सितंबर को बाइक फिसलने के कारण वह घायल हुए थे। उनके कंधे में चोट लगी थी। आम लोगों के जैसे उन्होंने भी इस बीमारी का उपचार इंदौर में ही मिलेगा ऐसा सोच लिया था लेकिन बाद में उन्हें पता लगा कि आगर के राम कृष्णा हॉस्पिटल में डॉक्टर संजय जामलिया और उनकी टीम मिलकर इस तरह के ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर रही है तो उन्होंने डॉ. संजय जामलिया से संपर्क किया और फिर उनका शोल्डर रोस्टर कफ रिपेयर किया गया और वह अब स्वस्थ है।

Ram Krishna Hospital Agar Malwa: 20 क्रिटिकल सर्जरी, जो एक माह में हुई

  • 5 एसीएल रिकंस्ट्रक्शन (दूरबीन द्वारा की गई सर्जरी)
  • 1 रिवीजन टोटल हिप रिप्लेसमेंट
  • 3 टोटल हिप रिप्लेसमेंट
  • 3 टोटल नी रिप्लेसमेंट
  • 1 शोल्डर रोस्टर कफ रिपेयर
  • 1 शोल्डर हेमी अर्थरोप्लेस्टी
  • 4 टी लीफ स्पाइन
  • 1 सर्रवाईकल स्पाइन
  • 1 थॉमसन क्वाड्रीसेप्स वी प्लास्टि

आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय जामलिया बताते हैं

आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय जामलिया बताते हैं की यदि आर्थोपेडिक के सिद्धांतो को सही से अपनाया जाए तो परिणाम उसके अनुरूप आते हैं। ऐसा लोगो का मानना हैं की इलाज अच्छा केवल इंदौर-उज्जैन में ही संभव हैं पर यह केवल भ्रम हैं। इंदौर-उज्जैन में जो डॉक्टर भी वही पढ़ाई करते हैं जो हम ने की हैं। हमें भी लगभग उतना ही अनुभव हैं और हम भी राम कृष्णा हॉस्पिटल (Ram Krishna Hospital) में वैसे ही रिजल्ट दे रहे हैं वह भी किफायती दामों पर।

दिगंत शर्मा (डायरेक्टर, आर.के हॉस्पिटल आगर) के अनुसार :

बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के बाद नौकरी छोड़कर अपने गृह नगर में अपने लोगों की तकलीफ दूर करने का जो संतोष हैं वह एक अलग अनुभूति हैं।

-दिगंत शर्मा (डायरेक्टर, आर.के हॉस्पिटल आगर: Ram Krishna Hospital)

Ram Krishna Hospital Agar Malwa: राम कृष्णा हॉस्पिटल पता

Address: 4, Bejnath Dham, Ujjain Road, Agar Malwa, Agar – 465441

(Behind Sonalika Tractor)

Mobile: 07947214290

यह भी पढ़े:

बागेश्वर धाम की आगामी कथा कहाँ पर होने वाली है ?

भविष्य की कसौटी: परीक्षा या ज्ञान?

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed