राजस्थान के बूंदी में सड़क हादसा, आगर के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

कोटा, आगर-मालवा। राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर कार के एक ट्रक से टकरा जाने पर कार सवार मध्य प्रदेश के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब पीड़ित लोग मध्यप्रदेश के आगर-मालवा से पुष्कर जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के गेहूंखेड़ी गांव के रहने वाले देवी सिंह (50), उनकी पत्नी मान कंवर (45), भाई राजाराम (40) और भतीजे जितेंद्र (20) के रूप में हुई है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।

हिंडोली पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जब सात लोगों को ले जा रही एसयूवी ने हिंडोली शहर के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया।

सिकरवाल के अनुसार, एसयूवी संभवत: तेज रफ्तार में थी और ऐसा लगता है कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वह उससे टकरा गई।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सिकरवाल के मुताबिक, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि चारों शव फिलहाल मुर्दाघर में रखवाए गए हैं और परिजनों के आने के बाद दिन में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed