कोरोना अपडेट छतरपुर जिले में 3 नए मामले आये सामने , 2 मरीज हुए डिस्चार्ज

एक कोरोना पॉजिटिव शादी समारोह में बनाता रहा खाना.

👉एक कोरोना पॉजिटिव शादी समारोह में बनाता रहा खाना.

👉सभी परिवार एवं रिश्तेदारों को प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्कूल में कराया क्वारंटाइन.

छतरपुर जिले में रविवार को कोरोना के 3 नए मामले अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. बड़ा मलहरा क्षेत्र की ग्राम सड़वा एवं मदनीबार क्षेत्र से दो कोरोना पॉजिटिव तो वही हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम परेथा से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सड़वा और मदनीबार में पॉजिटिव मिले युवक गाजियाबाद और गुड़गांव से लौटे थे।
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि रविवार को आई रिपोर्ट के आधार पर यह तीनों मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 48 पहुंच गया है जबकि 36 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जिले में अभी भी 12 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना पॉजिटिव मरीज पहुचा ग्राम बंधा,शादी समारोह में बनाता रहा भोजन।।

बंधा गाँव के 72 लोंगो एंव 13 रिस्तेदारों एंव कुल 85 लोंगो के सम्पर्क मे रहा कोरोना पॉजिटिव मरीज

ग्राम बंधा में बुध्दा अहिरवार की बेटी की थी शादी।

अपर कलेक्टर हिमांशु चन्द्र की मौजूदगी में रचाई गई शादी।।

सभी रिश्तेदार को एंव परिवार के लोंगो को प्रशासन ने कराई थर्मल स्क्रीनिंग बाद सभी को कराया गाँव के स्कूल में क्वारंटाइन।

मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर हिमांशु चन्द्र, एसडीएम नाथूराम गौड़, नायव तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी, टीआई भगवॉ आर पी चौधरी, डॉक्टर के.पी बामौरिया के साथ भारी पुलिस बल मौजूद।

दो और मरीजों ने कोरोना से जीती जिंदगी की जंग
जिलेवासियों का जज्बा कोरोना वायरस के आगे झुकने वाला नहीं है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिले से निरंतर सफल इलाज के बाद मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं ऐसे ही रविवार को दो कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का सफल उपचार के बाद आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दोनों ही मरीज लवकुशनगर विकासखंड के निवासी हैं, सभी मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की सराहना की एवं शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया ।

अवनीश चौबे रिपोर्टर छतरपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed