शर्मसार मध्यप्रदेश! दलित युवक ने खेत पर काम करने से मना किया तो दबंगो ने पूरे परिवार को बनाया बंधक, बच्चों के सामने गर्भवती महिला से किया दुष्कर्म
लेखक को ट्वीटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें…
छतरपुर। मध्यप्रदेश की पावन धरती एक बार फिर शर्मसार हुई है और शर्मसार कर देने वाला कृत्य हुआ है बुंदेलखंड में. आजादी के 70 दशक बाद भी देश की बात तो छोड़िए हमारे मध्यप्रदेश में भी समानता, बराबरी, इक्वलिटी यह सब शब्द केवल किताबों और डिक्शनरी में ही देखने और सुनने लायक बचे हैं क्योंकि यहां पर आज भी दलितों के साथ बेहद जानवरों जैसा सलूक हो रहा है. इस तरह का व्यवहार तो कोई किसी जानवर के साथ भी नहीं करता. हाल ही में घटना छतरपुर जिले से सामने आई, जहां जब एक दलित परिवार के मुखिया ने दबंग व्यक्ति के यहां काम पर जाने से मना किया तो उस व्यक्ति ने दलित परिवार को बंधक बना लिया और परिवार में मौजूद गर्भवती महिला के साथ उसके बच्चों के सामने दुष्कर्म किया, है ना बेहद शर्मनाक और दिलदहला देने वाली घटना. जब आपको ओर हमे यह सब सोचकर ही डर लग रहा है तो फिर उस दलित परिवार पर क्या बीत रही होगी जिसपे यह सब जुल्म हुआ है.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र और विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित गांव में एक दलित परिवार पर जमकर कहर बरपाया गया, यहां एक गर्भवती दलित महिला से उसके बच्चों के सामने पहले तो दुष्कर्म किया गया फिर उसे बेरहमी से जानवरों से भी बदतर पीटा गया. घटना का विरोध करने पर उसकी 70 वर्षीय सास हरबाई को भी दबंगो ने बुरी तरह पीटा और अब उन्हें पिछले 4 दिनों से उनके ही घर में बंधक बनाकर रखा गया और उनका खाना-पानी बंद कर दिया है. उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा और न किसी से मिलने दिया जा रहा और घायल होने के बावजूद भी वे ईलाज़ के लिए नही जा पा रहीं हैं. दबंगो ने परिवार के मर्द महिला के पति और देवर को पहले ही मारपीट कर गांव से भगा दिया है.
यह है मामला..
उक्त पूरी घटना राजनगर थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित बंदरगढ़ गांव की है. जहां 32 वर्षीय बैजनाथ अहिरवार का जुल्म सिर्फ इतना सा था कि उसने स्वास्थ्य ठीक नही होने के चलते गांव के दबंग पटेल के यहां खेत में काम करने से मना कर दिया था. जिसपे बैजनाथ अहिरवार और उसके 22 वर्षीय भाई लखन अहिरवार के साथ पहले तो दबंगो ने जमकर मारपीट की तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव से भाग गये लेकिन बेरहम दबंग को अपनी दबंगई पर इतना घमंड था कि वह इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने बैजनाथ अहिरवार के घर में घुसकर उसकी 5 माह से गर्भवती पत्नी 28 वर्षीय सोनम अहिरवार के साथ उसके नाबालिग बच्चों और सास के सामने मारपीट कर दुष्कर्म किया. वह मामले की जानकारी पुलिस को ना दे सकें इसके लिए उन्हें उनके ही घर में बंधक बना लिया गया है. जहां वह पिछले 4-5 दिनों से भूखे-प्यासे तड़प रहे है. मारपीट के कारण उन्हें कई जगह चौट लगी है लेकिन उनका ईलाज भी नहीं हो पा रहा है.
मारपीट में उसके गर्भ में पल रहा भ्रूण भी घायल हुआ है पेट में जोरों का दर्द है. पेट में उसकी हालत कैसी है, कोई अनहोनी तो नहीं हो गई कुछ भी नहीं पता. ठीक इलाज नही मिलने से कहीं सुमन अपनी जान ना गंवा बैठे. वहीं महिला का कहना है कि हमें किसी से और किसी को हमसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. दबंगों का स्पष्ट कहना है कि जो भी इनसे मिलेगा या साथ देगा वह जान से जायेगा. पीड़ित गर्भवती सोनम से हुई मारपीट से शरीर पर कई जगहों पर निशान बन गए है जिनहे देखकर हम आसानी से अंदाजा लगा सकते है कि किस कदर से महिला के साथ मारपीट की गई है..
मामले को लेकर आजाद समाज पार्टी के नेता सुनील अस्तेय ने लिखा कि : शर्मसार मध्यप्रदेश, दलित ने पटेलो के खेतों पर काम करने से मना किया, तो दरिन्दों ने 5 दिन तक परिवार को बंधक बनाकर, बच्चों के सामने गर्भवती माँ से 4 दिन तक रेप किया. लोहे की रॉड से मारा.
मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र का मामला है. @ChouhanShivraj कड़ी कारवाही हो.