क्या कोरोना अब विश्व कि अंतिम महामारी होगी ?

कोरोना अब अंतिम महामारी!

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी माइक्रोचिप और तकनीक विकसित कि है जो आपके त्वचा के नीचे लगेगी और रासायनिक प्रतिक्रिया बताने के साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण बेहद आसानी से पहचान लेगी और भेजे जाने वाले संकेत यह भी बताएंगे कि आप कितनी देर में संक्रमित होने वाले हैं. बाद में वायरस को फ़िल्टर के जरिए खून से निकाल लिया जाएगा.

माइक्रोचिप खून की लगातार जॉंच कर 3 से 4 मिनट के अंदर रिपोर्ट भी देगा. तत्काल जॉंच और रिपोर्ट मिलने से, बिना समय व्यर्थ करें हम संक्रमण फैलने से पहले ही वायरस को खत्म कर सकते हैं.

इसके लिए पेंटागन की एक पैथोलॉजी संस्था के सहयोग से खून कि जांच के लिए डायलिसिस कि तरह एक मशीन विकसित कि है. यह खून से वायरस को पूरी तरह से हटा देती है.

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इस मशीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी भी दे दी है.

टीम के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ रिटायर्ड कर्नल डॉ. मैट हैपबर्न ने यह दावा किया कि कोरोना महामारी अब विश्व की अंतिम महामारी होगी. अब हम भविष्य में किसी भी प्रकार के जैविक और रासायनिक हमले से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

About Author

You may have missed