आगर में किया जाए गांव को शामिल, नहीं तो करेंगे उपचुनाव का बहिष्कार

ग्रामीणों ने रखी मांग….

आगर-मालवा। तनोडिया के समीप स्थित ग्राम रामपुर भुंडवास के सबसे करीब आगर कोतवाली थाना एवं आगर तहसील होने के बावजूद इस गांव की उप तहसील का कानड़ एवं थाना कानड़ होने से ग्रामीण खासे परेशान हो चुके हैं. वर्षों से ग्रामीणों द्वारा अपने गांव को आगर तहसील में जोड़े जाने की मांग की जा रही है लेकिन ग्रामीणों की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है. उपचुनाव सामने देख ग्रामीणों ने अपनी मांग को तेज करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक को सौपतें हुए उपचुनाव में सामूहिक रूप से मतदान नहीं करने की बात कही.

ज्ञापन में बताया की रामपुर भुंडवास हल्का नंबर 51, राजस्व निरीक्षक मंडल 4, तनोडिया तहसील आगर जिला मुख्यालय आगर से 20 किलोमीटर दूरी पर है वही उप तहसील कानड़ का पुलिस थाना 40 किलोमीटर की दूरी पर है जहां आने जाने में समय, किराया-भाड़ा लगभग दोगुना लगता है और आवागमन के साधनों की भी कमी है. कई तरह की व्यावहारिक कठिनाइयां भी निर्मित होती है, जो न्याय संगत नहीं है. उक्त समस्या के निराकरण के लिए 2 अक्टूबर 2019 को ग्राम सभा में प्रस्ताव प्रारित कर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित शासन स्तर पर भेजने की मांग रखी थी तब गांव को आगर में सौंप दिया गया था लेकिन दो माह पूर्व वापस कानड़ के सुपुर्द कर दिया गया. हमें आगर तहसील के सुपुर्द कराया जाए व थाना भी आगर निर्धारित कराया जाए. निराकरण न होने से की दशा में हमारे द्वारा सामूहिक रूप से उपचुनाव में मतदान नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.


(यादव साइंस कोचिंग क्लासेस)
हमारी विशेषताएं:-
(1)अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा अध्यापन.
(2)कमजोर विद्यार्थियों के लिए 1 घंटे अतिरिक्त कक्षाएं.
(3) कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 95% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹25000 की राशि, एवं एक लैपटॉप कोचिंग संस्थान की ओर से दिया जावेगा.
(4) हम आपके बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शत प्रतिशत परिश्रम करेंगे.


विशेष- आर्थिक रूप से असक्षम बच्चों को यादव साइंस कोचिंग क्लासेस निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगी, और यदि अत्यधिक आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो उन विद्यार्थियों के लिए ड्रेस, कॉपी, किताबें आदि संस्था की ओर से निशुल्क प्रदान की जाएगी..
कक्षा 8वीं से 12वीं तक (कक्षा 8वीं से 10वीं ):- संपूर्ण विषय एवं कक्षा 11वीं, 12वीं (आर्ट संपूर्ण विषय)
स्थान – राधा कृष्णा सत्संग भवन छावनी आगर – मालवा

डायरेक्टर:- धर्मेंद्र यादव
संपर्क:- 9399029720
SPONSORED

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed