दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 1युवक की गोली लगने से मौत, 4 गंभीर घायलों का इलाज जारी
बुधवार देर रात दो पक्षों के लोगों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. इतना ही नही विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि 04 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में डोबरा में बुधवार देर रात दो पक्षों के लोगों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम शिवम बताया जा रहा है. वहीं चार लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इधर घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.
दरअसल डोबरा ग्रामीण क्षेत्र में बने एक चौराहे के पास पाल समाज अपने नाम से बोर्ड लगाना चाह रहा था. जिसको लेकर मीना समाज लगातार आपत्ति दर्ज करा रहा था. लेकिन देर रात शिवम मीना और प्रदीप पाल के बीच मारपीट हो गई थी. खूनी संघर्ष में घायल चार लोगों में एक की हालत गंभीर होने से हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही ईंटखेड़ी, गांधीनगर और शाहजहांनाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. क्षेत्र में हालात देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.