नवागत थाना प्रभारी महाराजपुर ने संभाली थाने की कमान और गृहण किया पदभार

Read Time:1 Minute, 3 Second
महाराजपुर.
आज दिनांक 15 जुलाई 2020 को नवागत थाना प्रभारी जेड वाय खान ने संभाली महाराजपुर थाने कि कमान और पदभार ग्रहण किया.
थाना प्रभारी ने पदभार संभालते ही समस्त पुलिस थाना स्टाफ से परिचय किया जिसमें सभी अधीनस्थों, गणमान्य नागरिकों, और पत्रकारों द्वारा थाना प्रभारी का धूमधाम से स्वागत किया गया और बधाईयां दी।
थाना प्रभारी महाराजपुर ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले क्षेत्र में अपराधों को रोकने में रहेगी साथ ही अवैध बालू और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की रहेगी और जो आदतन अपराधी, निगरानीसुदा बदमाश तथा हिस्ट्रीशीटर है उनका भी रिकार्ड निकलवाकर जल्द कार्यबाही की जाएगी।