मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव की तारीख का आज हो सकता है एलान
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज निर्णय हो सकता है. मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बी.पी सिंह ने संकेत दिए हैं कि आज फैसला हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर क्या होगा. उन्होंने कहा है कि कुछ मामलों में हम लोगों ने लीगल ओपिनियन लिया है. जिसका परीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद आज हम जनसंपर्क के जरिए आपको जानकारी देंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी
निर्वाचन आयुक्त बी.पी सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं. चुनाव की तारीख की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हम आपको अपने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सभी तरह की जानकारी देंगे. आज आपको पता लग जाएगा कि क्या होना है क्या नहीं होना है.
जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव
बी.पी सिंह ने सीधे तौर पर तो चुनाव की तारीख या प्रक्रिया को लेकर कोई बात नहीं की है.उन्होंने कहा है कि हमारी चुनाव कराने की तैयारी पूरी है. बस कुछ मामलों में हम लोगों ने विधिक सलाह ली है. उसका परीक्षण कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं.