100 से ज्यादा की स्पीड में युवती दौड़ा रही थी कार, ब्रेक समझकर एक्सीलेटर पर रखा पैर, पांच जख्मी

इंदौर। राजेन्द्र थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक युवती 100 से ज्यादा की स्पीड से कार दौड़ाते हुए चौराहे पर स्टैंड पर खड़े ऑटो में जा घुसी. स्पीड ज्यादा हाने से एक के बाद चार ऑटो इस हादसे की चपेट में आ गए. घटना में तीन ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं हादसे में पांच लोग घायल भी हो हुए हैं. जिसमें तीन को ज्यादा चोट आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


बताया जा रहा है लड़की को ठीक से कार ड्राइव करना नहीं आती थी. उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिय. इससे कार की स्पीड 100 के ऊपर चली गई और उसने नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट टूट गई. उसमें मानव अधिकार संघ भी लिखा हुआ था.

हादसे के समय वहां मौजूद लोगों के अनुसार फॉर्च्यूनर कार को एक लड़की चला रही थी. वह कार बहुत तेजगति से दौड़ा रही थी. देखते ही देखते लड़की ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों पर कार चढ़ा दी. इसके चपेट में एक अन्य ऑटो भी आ गया.

राहगीरों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ऑटो उछलकर सड़क किनारे से रोड पर गिर गए. वहीं उसमें सवार लोग भी करीब 10 फीट उछलकर दूर जा गिरे. इसके बाद लोगों ने दोनों को उठाकर रिक्शा में लेकर अस्पताल रवाना हुए. मौके पर पहुंची 108 भी दो घायलों को अस्पताल लेकर गई. हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं इस मामले में टीआई अमृता सोलंकी का कहना है कि चोइथराम मंडी के पास फॉर्च्यूनर कार ने तीन ऑटो को टक्कर मारी है.गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. कार एक महिला चला रही थी. महिला नशे की हालत में नहीं थी. उसने शुरूआती जानकारी में बताया कि ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दब गया था. फिलहाल ने पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Do not copy content thank you