छेड़छाड़ से परेशान तनोडिया की युवती पहुंची आगर कोतवाली, घंटों इंतजार के बाद दर्ज हुई एफआईआर
आगर-मालवा। तनोडिया निवासी एक युवती मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर, अपने परिजनों के साथ शिकायत करने आगर कोतवाली थाने पहुंची. जहां युवती को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. जब शाम को कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे, तब कहीं जाकर युवती की शिकायत दर्ज की गई.
युवती के भाई के साथ भी मनचलों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार युवती के साथ आए दिन हो रही इस छेड़छाड़ की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी थी. इसके बाद युवती के भाई ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, तो मनचलों ने उसके साथ मारपीट कर दी. अपने साथ हुई छेड़छाड़ और भाई के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर युवती तनोडिया चौकी पर पहुंची, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंची.
युवती ने बताया कि काफी समय से कुछ आवारा लड़के उसके साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं. विरोध करने पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी करते हैं. जब मैने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने मेरे भाई के साथ मारपीट की. उन युवकों ने मुझे पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.