BOMB BLAST: इंदौर के पास फूटा बम, धमाके के कारण 2 लोगों की हुई मौत, 15 घायल, क्षेत्र में फैली दहशत

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास एक बम के धमाके की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, हादसे की सूचना लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक ने आकर सीधे बम फोड़ दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई, घायलों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के समीप स्थित महू के बडगोंड थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बेरछा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, विवाद के दौरान एक युवक बम लेकर आ गया और जहां सभी लोग थे वहां लाकर फोड़ दिया, बताया जा रह है कि कुछ जहां एक और गांव में 15 अगस्त की तैयारियां चल रही थी, वहीं कुछ लोग शराब पार्टी भी कर रहे थे. पार्टी के बीच ही दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई, ऐसे में एक युवक आक्रोशित होकर गया और उसने बम लाकर फोड़ दिया, ये बम आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़े जाने वाला बम बताया जा रहा है, धमाका इतना जोरदार हुआ कि उससे आसपास के कई गांव के लोग हिल गए, इस हादसे में बम फोड़ने वाले युवक सहित दो लोगों की तुरंत मौत हो गई, वहीं करीब 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से कुछ को इंदौर उपचार के लिए रेफर किया गया है, घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी हैं.

-इसलिए आया यहां बम

ग्रामीणों ने बताया कि यहीं आर्मी के जवान बम फोडने की प्रैक्टिस करते हैं, ऐसे में यहां बम मिलना बड़ी बात नहीं है, क्योंकि कई बार वे लोग यहां बम छोड़ते और वह नहीं फूटते हैं, तो छोड़ जाते हैं, हो सकता है कि युवक के हाथ भी ऐसा ही कोई बम लगा होगा, गांव वाले ऐसे बमों को उठा लाते हैं, ऐसे में बम फूट जाएगा, इसका अंदाजा शायद उसे भी नहीं होगा जो बम लेकर आया था लेकिन अचानक बम फटने से क्षेत्र में दहशत मच गई, 15 अगस्त से पहले हुई इस घटना से सभी को हिलाकर रख दिया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed