नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा से गद्दारी: पार्षदों ने ईमानदारी साबित करने के लिए बाबा बैजनाथ के दरबार में खाई कसम, भाजपा के 12 पार्षदों में से 9 ही पहुंचे, एक गद्दार ने भी खाई झूठी कसम
आगर-मालवा, विजय बागड़ी । 12 अगस्त को आगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे और भाजपा के पास 12 पार्षद होने के बावजूद भी वह अध्यक्ष नहीं बना पाई थी क्योंकि भाजपा के 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिसके बाद कांग्रेस के निलेश जैन पटेल अध्यक्ष बने थे.
चार क्रॉस वोटर पार्षदों को तलाशने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को सभी 12 पार्षदों को बाबा बैजनाथ महादेव के मंदिर में बुलाया गया और वहां पर सभी को एक-एक करके बाबा बैजनाथ की कसम खिलाई गई.
बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा के 12 पार्षदों में से केवल 9 पार्षद ही, बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे जबकि तीन पार्षद बैजनाथ मंदिर नहीं पहुंचे। अजीबोगरीब बात तो यह है कि पार्टी से धोखा करने वाले 4 पार्षदों में से एक पार्षद पार्टी की आखों में धूल झोंकने के लिए बैजनाथ धाम कसम खाने के लिए पहुंच गया।