नागिन का बदला! नाग को मारने वाले 2 लोगों को ढूंढकर डसा, दोनों की हुई मौत
अहमदाबाद। अभी तक आपने फिल्म, टीवी शोज और कहानियों में ही नागिन के बदले की कहानी देखी या सुनी होगी. आज के दौर में ऐसी कुछ चीजें शायद ही कहीं देखने को मिले, लेकिन ये कोई फिल्म की स्टोरी नहीं है, बल्कि हकीकत है. बता दें कि GUJRAT के गांधीनगर (Gandhi Nagar) जिले में एक घर में सांप नजर आने पर परिवार के सदस्यों ने मार दिया था, लेकिन तीन दिनों के अंदर ही उस परिवार के 2 लोगों की सांप के डंसने से मौत हो गई. नाग की मौत का बदला लेने वाली नागिन इस वक्त पूरे इलाके में चर्चाओं का विषय बनी हुई है.
मृतक दोनों महिलाएं चाची और भतीजी हैं, खास बात ये है कि इन दोनों को सांप ने एक ही जगह और एक ही तरह से डंसा है. सांप के डंसने के बाद उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी और समय पर अस्पताल पहुंचने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर का कहना है कि उनके पूरे शरीर में जहर बहुत तेजी से फैला, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों में एक छोटी बच्ची है, जिसकी उम्र मात्र 7 साल थी, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग समय और जगहों पर हुई थी.
एक घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब घर के किनारे लकड़ी इकट्ठा करने गई महिला को सांप ने बाये पैर के अंगूठे में डंस लिया, जबकि उसके कुछ ही देर के अंदर, घर के पास खेल रही उसी परिवार की 7 साल की बेटी को भी सांप ने बाये पैर के अंगूठे में ही डंस लिया. दोनों की हालत गंभीर थी, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें कुछ ही समय में मृत घोषित कर दिया.