Dalit Lives Matter: सीएम शिवराज के गृह जिले में दलित परिवार पर जमकर हुआ अत्याचार, कचरा फैंकने से मना किया तो दबंगो ने घर जलाकर किया जानलेवा हमला

सीहोर। मध्यप्रदेश में इन दिनों दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे है और सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों पर भाजपा के बड़े नेताओं के गृह जिलों में हो रहा है. पहले मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के गृह क्षेत्र छतरपुर में दलित परिवार पर जमकर कहर बरपाया गया था और परिवार में मौजूद एक गर्भवती महिला से उसके बच्चों के सामने ब्लात्कार किया गया था लेकिन अब एक नया दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से जहां एक परिवार ने जब दबंग जाति के लोगों को अपने घर के सामने कचरा फैंकने से मना किया तो उन्होंने दलित परिवार पर जमकर अत्याचार किया..

दरसअल, यह मामला मुण्डला मोहब्बा, जावर जिला सीहोर का है जहां एक दलित परिवार ने जब सेंधवा समाज के लोगों को अपने घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया तो उन्होंने मिलकर पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दी औऱ परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया जिसमें कई सदस्यों को गंभीर चौट आई है.. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है..

भीम आर्मी के नेता सुनील अस्तेय ने बताया कि सीहोर की घटना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की है और यह घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. हम लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कल सीहोर में धरना प्रदर्शन करेंगे. पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे, फिर पुलिस अधीक्षक से और उसके बाद जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें अल्टीमेटम देंगे कि अगर हमारे द्वारा दिए गए समय में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और आरोपी अगर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए तो फिर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा.

मामले को लेकर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने ट्वीट कर लिखा की: कभी कानपुर देहात, कभी नागौर तो कभी सीहोर। कब तक हमारे लोगों का घर जलाया जाता रहेगा? मप्र के सीहोर में जातिवादियों ने SC परिवार पर जानलेवा हमला किया और उनके घर में आग लगा दी। सत्ता की शह में ये गुंडे बौराए हुए हैं। इन पर कार्यवाही कब होगी[email protected]

You may have missed

error: Do not copy content thank you