सेल्फी का शौक युवती को पड़ा भारी! ओवरब्रिज से गिरी छात्रा की हुई मौत

इंदौर। शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की ब्रिज पर से गिरने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों के अनुसार, मृतिका शाम को अपने भाई के साथ ब्रिज पर घूमने गई थी. अचानक ही मृतिका बिज्र से नीचे गिर गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के RAJENDRA NAGAR थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज की है. सागर मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा जो की MBBS की पढ़ाई कर रही थी. उसकी ब्रिज से गिरने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई . बता दे युवती सागर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन कोरोना की वजह से अपने घर आई हुई थी. शनिवार शाम अपने भाई के साथ राजेन्द्र नगर क्षेत्र में स्थित एक ओवर ब्रिज पर घूमने के लिए गई थी. इसी दौरान भाई किसी काम से एक स्टोर से खाने का सामान लेने के लिए गया. जब वह वापस आया तो देखा की छात्रा नेहा नीचे गिरी हुई है. इसके बाद युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इंदौर के राजेंद्र नगर RAILWAY BRIDGE पर इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार, ओवर ब्रिज के ऊपर लगी रेलिंग से सटकर युवती सेल्फी ले रही होगी.इसी दौरान रेलिंग टूटने के कारण सीधे नीचे गिर गई. जिसके कारण उसके शरीर पर कई चोटें लग गई और उसकी मौत हो गई.पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.

मृतका खरगोन की रहने वाली थी और SAGAR से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. लॉकडाउन और ONLINE STUDY के चलते युवती अपने घर आई हुई थी.

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से युवती DEPRESSION में भी चल रही थी. तो हम SUCIDE के एंगल से भी जांच कर रहे है. युवती का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद

जिस ब्रिज पर यह हादसा हुआ है उस ब्रिज पर साढ़े तीन फीट के आसपास रेलिंग लगी हुई है . हो सकता है युवती की सेल्फी लेने के दौरान अनबैलेंस हो गई हो. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

About Author

You may have missed