SCAM IN COVID DEATH RATIO: विधायक विपिन वानखेड़े के अनुसार आगर विधानसभा में अप्रैल और मई माह में 1346 लोगों की हुई मौत, लिस्ट जारी कर वानखेड़े ने CM शिवराज को दी चुनौती

आगर-मालवा। कांग्रेस विधायक VIPIN WANKHEDE ने अपने विधानसभा क्षेत्र आगर में अप्रैल और मई माह में हुई मृत्यु की एक सूची जारी कर सबको चौंका दिया है. दरअसल, सूची में 1346 लोगों के नाम हैं जिनकी मृत्यु अप्रैल और मई माह में हुई है. विधायक ने दावा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर के समय उनकी विधानसभा में 1346 लोगों ने दम तोड़ दिया है जबकि जिला प्रशासन आगर जिले में कोरोना से 68 लोगों की मृत्यु का आंकड़ा बता रहा है.

विधायक का कहना है कि 1346 लोगो की मृत्यु केवल आगर विधानसभा में हुई है जबकि आगर जिले में 2 विधानसभा आगर व सुसनेर आती है. इस अनुमान से आगर जिले में मृत्यु का आंकड़ा 1346 से दुगना होना अनुमानित है. मुख्यमंत्री जी झूठ बोलना छोड़ दिए जिन लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है उन्हें मुआवजा दीजिए अगर आपने नहीं दिया तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

विधायक विपिन वानखेड़े ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया है कि अगर यह मृत्यु कोरोना से नहीं हुई तो मुख्यमंत्री जी बताएं अप्रैल और मई के महीने में अचानक ऐसा क्या हो गया जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई? जबकि इससे पहले फरवरी और मार्च के महीने में मृत्यु दर इन आंकड़ों के मुकाबले सिर्फ 7% से 8% थी.

About Author

You may have missed