मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख 98 हजार 284, मौत का आंकड़ा 3,197 पर पहुँचा

मध्यप्रदेश में बुधवार को 1,773 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 1,98,284 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,197 हो गया है. बुधवार को 996 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,81,345 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,742 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर में बुधवार को 582 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39,394 हो गई है. इंदौर में बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 743 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 282 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 35,007 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3644 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

राजधानी भोपाल में बुधवार को 307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 30,332 हो गई है. बुधवार को दो मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 510 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 253 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 27,327 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,495 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed