अपने PM के बेतुके बयान को मूल रूप देने में जुटा नेपाल का पुरातत्व विभाग, भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर करेगा अध्ययन.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बेतुके बयान के बाद अब नेपाल का पुरातत्व विभाग अपने प्रधानमंत्री के बोले हुए शब्दों को सच साबित करने में लग गया है. आपको याद दिला दें कि नेपाल के पीएम ने हाल ही में कहा था कि भगवान श्रीराम ‘नेपाली’ हैं और भारत में नकली अयोध्या बनाकर भारत ने नेपाल के सांस्कृतिक तथ्यों पर अतिक्रमण किया है.
नेपाल के पुरातत्व विभाग ने कहा है कि वह जल्द भगवान राम के नेपाल के जन्म स्थान को लेकर पुरातत्व अध्ययन शुरू करेगा. नेपाल के पुरातत्व विभाग के डीजी दामोदर गौतम ने कहा है कि एक जिम्मेदार संस्था के रूप में वो देश में सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के बारे में पुरातत्व खुदाई, अनुसंधान और अध्ययन करते आए हैं. ऐसे में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते, खासकर जब प्रधानमंत्री ने इस संबंध में एक बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि उनका विभाग इतिहासकारों, सांस्कृतिक विशेषज्ञों, धार्मिक नेताओं, प्रोफेसरों और शोधकर्ताओं के साथ एक ज्ञान साझाकरण कार्यक्रम का आयोजन करेगा और उसके बाद उत्खनन के प्रमुख स्थान को अंतिम रूप दिया जाएगा. पुरातत्व विभाग ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली के दावे के अनुसार फिलहाल बारा के थोरी गांव में उत्खनन की शुरुआत नहीं करेगा. नेपाल के पुरातत्व विभाग का दावा है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने बारा, धौंसा और चितवन जिलों में उत्खनन किया है जो कि नदी किनारे हैं. नेपाल के पुरातत्व विभाग ने कहा, ‘हमारे पास पुख्ता सबूत है कि इन इलाकों में प्राचीन सभ्यता मौजूद थी, लेकिन हमारे पास इस बात के सबूत नहीं है कि असली अयोध्या इनमें से किसी ज़िले में थी.’