सोमवार को घोषित हो सकते है MP BOARD कक्षा बारहवीं के परिणाम.
कोरोना संक्रमण के कारण सभी कक्षाओं के रिजल्ट आने में काफी समय लग गया है लेकिन अब सारी कक्षाओं के रिजल्ट आ चुके है सिर्फ mp board कक्षा बारहवीं के रिजल्ट आना बाकी है, जो कि आने वाले सोमवार को घोषित हो सकते है.
भोपाल.
मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ( MPBSE ) अपने बारहवीं कक्षा के नतीजे बहुत जल्द घोषित कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सोमवार को किसी भी वक्त रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे, अगर किसी कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पाता है तो सोमवार के बाद किसी भी दिन रिजल्ट जारी किया जा सकता हैं।
हालांकि अभी तक इसके लिए बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. गौरतलब है कि कोरोना काल में बोर्ड दोनों कक्षाओं ( 10th-12th ) के रिजल्ट्स दो-दो बार कर के घोषित कर रहा है। बोर्ड पूर्व में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित कर चुका है।
जानकारी के अनुसार, दसवीं की तरह ही बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा. इसके लिए छात्रों को mpresults.nic.in पर ताजा जानकारी के लिए विजिट करते रहना होगा.
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
बारहवीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpvse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।