MP में कुल 21082 कोरोना संक्रमित मरीज, 698 पार पहुँचा मौत का आंकड़ा.

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 704 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 21082 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 698 हो गया है, 387 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 14514 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5870 मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल.

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 704 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 21082 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 698 हो गया है. 387 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 14514 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5870 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में शुक्रवार को 129 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5761 हो गई है. इंदौर में 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 284 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 52 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 4139 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. और 1338 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

वहीं राजधानी भोपाल में 128 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3976 हो गई है. भोपाल में शुक्रवार को 2 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 54 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 129 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 2838 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1009 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed