आदिवासी की जमीन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे: जयस

मनावर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां आदिवासी समाज के भोले-भाले लोग को अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर शासकीय भूमि को धड़ल्ले से कालोनिया काट कर बेच रहे हैं.


शासन की लापरवाही को अवगत करवाने के लिए आज जयस के प्रदेश महासचिव और उनकी टीम ने आज ज्ञापन के माध्यम से आदिवासियों की जमीन कम दाम पर खरीदने वाले दलालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.


एसडीम दिव्या पाटिल को इस पर कार्रवाई के लिए जयस ने 8 दिन का समय दिया है अगर इन 8 दिनों में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो जयस उग्र आंदोलन करने की बात कही है.


इस मौके पर जयस के प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा, मनावर जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इसके, वीरेंद्र भिड़े, पदम जामोद, मोहन जी बुंदेला, ऋषिराज दरबार, अखिलेश वास्केल, प्रेम मौर्य, कैलाश मंडलोई, अक्कू आदिवासी, लाला दरबार, अरविंद मण्डलोई आदि उपस्तिथ थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed