मंदसौर: PUBG के आदी मासूम बच्चें ने लगाई फांसी

मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र में पबजी के आदी एक मासूम ने आत्महत्या कर ली है. मासूम की उम्र 12 साल थी. जानकारी के मुताबिक मासूम ने पबजी गेम की एक स्टेज पहुंचकर आत्महत्या की है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

शॉवर में लगाया फंदा

परिजनों के मुताबिक मृत बच्चा अपनी मां से बाथरूम जाने का कहकर गया था. जहां उसने बाथरूम के शॉवर पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब बच्चा बाथरूम से नहीं निकला तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो बच्चा फंदे से झूलता मिला. जब तक परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इकलौता चिराग था मासूम

12 साल का मासूम परिवार का इकलौता चिराग था. उसके दादा भानपुरा में वरिष्ठ अभिभाषक हैं. मिन्नतों के बाद दो भाइयों के बीच हुए बेटे को बड़ा लाड-प्यार मिलता था. बच्चा दिनभर मोबाइल में पबजी और फ्रीफायर गेम खेलता रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Do not copy content thank you