पति-पत्नि की आपसी लड़ाई में पति ने फूंका अपना आशियाना
शाजापुर में एक दंपति के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पति अपने ही घर में आग लगाकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
शाजापुर। लालघाटी क्षेत्र में एक दंपति के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया. आग के कारण घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया और पूरी गृहस्थी नष्ट हो गई. गनीमत रही कि पत्नी और बच्चे उस समय घर में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार दंपति के बीच किसी बात को लेकर बीती रात विवाद हो गया था, जिसके बाद बच्चे को लेकर पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां चली गई. जब पड़ोसियों ने मकान से आग की लपटें उठती देखी तो फायर ब्रिगेड को कॉल कर सूचना दी. साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक पूरा मकान जल चुका था.
जैसे ही मकान में आग लगने की जानकारी फरार आरोपी की पत्नी को मिली तो वह मौके पर पहुंची और अपनी गृहस्थी जलती देख फूट-फूटकर रोने लगी. फिलहाल महिला ने लालघाटी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.