शिव ‘राज’ के सुशासन की सच्चाई! शाजापुर में दलित युवती को दबंगो ने स्कूल जाने से रोका, परिवार की लाठी-डंडों से पिटाई की, युवती से कहा- गाँव की लड़कियां स्कूल नही जाती तू भी मत जा

शाजापुर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक तरफ तो बेटियों की शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन उनके दावों के उलट आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा दबंगो को रास नही आती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बड़े-बड़े अभियान तो प्रदेश में चल रहे हैं लेकिन बेटियों के ऐसे दुश्मन समाज में आज भी बैठे हैं जिनसे उनकी उन्नति देखी नहीं जाती। हाल ही में ताजा मामला शाजापुर जिले में सामने आया है, जहां गांव के कुछ दबंगों ने दलित समाज की एक नाबालिग युवती को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जाने से रोका। इतना ही नहीं इस बात को लेकर दबंगों ने दलित युवती के परिवार पर जमकर लाठी-डंडे भी बरसा दिए। फिलहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को समझने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना शाजापुर जिले के बावलियाखेड़ी गांव में घटित हुई जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग दलित छात्रा को स्कूल जाने से रोका गया। इस बात पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए, दबंगों ने युवती के परिजनों के ऊपर लाठियां बरसाई तो युवती के परिजनों ने भी जवाब देने का प्रयास किया जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में छात्रा के परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं अभी सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

यह है पूरा घटनाक्रम

16 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी मेवाड़ ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके स्कूल जाने से खुश नहीं हैं। वे उसे बार-बार स्कूल जाने से मना करते हैं। उसने बताया कि जब मैं स्कूल से लौट रही थी तो गांव के ही माखन, कुंदन और धर्मेंद्र सिंह ने मेरा रास्ता रोक लिया। उन्होंने कहा – हमारे गांव में लड़कियां स्कूल नहीं जाती, तुम भी नहीं जाओगी। यह बात मेरे भाई ने सुनी तो उसने विरोध करते हुए कहा – मेरी बहन तो पढ़ने जाएगी।

इस बात को लेकर उन्होंने भाई से विवाद शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने उन्हें समझा कर झगड़ा शांत कर दिया था लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने फिर से लाठी-डंडे से मेरे भाई पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। विवाद में 55 साल के नारायण मेवाड़, 50 साल की अंतर बाई, 25 साल के लखन परिहार, 27 साल के कमल मेवाड़ और 16 साल के सचिन को चोट आई है।

कोतवाली थाना प्रभारी ए.के शेषा ने बताया पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, वही आरोपियों की तलाश जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed