आगर जिला पंचायत पर फिर हुआ भाजपा का कब्जा, मुन्नाबाई भेरूसिंह चौहान बनी अध्यक्ष
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। जिले की चारों जनपद पंचायत हारने के बाद अब काँग्रेस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि जिला पंचायत पर भी अब भाजपा का कब्जा हो गया है। 29 जुलाई को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव जिला पंचायत कार्यालय में हुए जहां दस जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष के लिए मतदान किया, यहां कांग्रेस की तरफ से विजयलक्ष्मी तंवर को उम्मीदवार बनाया गया था तो वही भाजपा ने मुन्नाबाई भेरूसिंह चौहान को मैदान में उतारा था, चुनाव के बाद भाजपा की मुन्नीबाई चौहान और कांग्रेस की विजयलक्ष्मी को 5-5 वोट मिले थे, जिसके बाद गोटी सिस्टम से भाजपा की मुन्नाबाई ने जीत हासिल की है।