मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, इंदौर के अरविंदो अस्पताल में हुए भर्ती
मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद संक्रमित होने की जानकारी दी है. राहत इंदौरी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
साथ ही राहत इंदौरी को अरविंदों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर है, ओर वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ भी बताए जा रहे हैं.
जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाड़रिया ने बताया कि, अब तक इंदौर जिले में 1 लाख 57 हजार 063 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से अब तक 8 हजार 724 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. डॉ. पूर्णिमा ने बताया कि, रविवार को 62 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 5 हजार 961 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2 हजार 430 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. जबकि विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से 5 हजार 555 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. डॉ. पूर्णिमा ने जानकारी दी है कि, इंदौर जिले का रिकवरी रेट 68.33 प्रतिशत हो गया है, जबकि जिले का डेथ रेट 3.82 प्रतिशत है.