पॉल्ट्री फार्म के चिकन से फैल रहा “ब्लैक फंग्स”? जानिए क्या है वायरल दावे की सच्चाई…

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब BLACK FUNGUS लोगों की जान लेने पर उतारू है. रोजाना देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से हजारों नए केस सामने आ रहे हैं और मौत की खबरें भी तेजी से सामने आ रही है. वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस भयंकर महामारी के दौर में भी अफवाह फैलाने से पीछे नही हट रहे हैं. ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस चिकन की वजह से फैल रहा है. साथ ही इस मैसेज के जरिए कहा गया है कि PUNJAB GOVERNMENT ने पॉलट्री फॉर्म को इंफेक्टेड एरिया घोषित किया है और ऐसे में पोल्ट्री फॉर्म का चिकन ना खाएं और स्वस्थ रहें. लेकिन INDIAN GOVERNMENT की संस्था #PIBFactCheck ने इस वायरल दावे को फर्जी करार दिया है.

PIBFactCheck ने वायरल दावे की सच्चाई की पड़ताल करने के बाद जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है कि ब्लैक फंग्स का इंफेक्शन चिकन से इंसानों में फैल सकता है. ऐसे में आप भी सोशल मीडिया पर आने वाली जानकारी की पहले जांच करें और उसके बाद ही उस चीज पर विश्वास करें.

About Author

You may have missed