कांग्रेस विधायक का देशविरोधी बयान, कहा- ‘संविधान को CM की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा’
श्योपुर। श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार जंडेल ने कहा कि में कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रिय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इससे पहले भी जंडेल ने विधानसभा में कपड़े फाड़कर सूर्खियां बटोरी थी.
जिला प्रशासन ओर सरकार के रवैये से खफा हुए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने इस बार सारी सीमाएं लांघ दी और उन्होंने धमकी भरे लहजे में चेताया कि ”जिस कानून संविधान से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सकता, उस कानून की सप्ता जी को वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ही आग के हवाले करेंगे और विधानसभा में देश के संविधान की प्रतियों को आग लगाएंगे” विधायक बाबू जंडेल यही नहीं रुके उन्होंने शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार कि तुलना अंग्रेजों से कर दी.” जिसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.