AMBEDKAR JAYANTI: आगर के मार्केट मोहल्ला क्षेत्र में युवाओं ने NSUI के राष्ट्रीय सचिव के साथ मिलकर मनाया बाबा साहेब का जन्मदिन
आगर-मालवा। आज आगर के मार्केट मोहल्ला क्षेत्र में युवाओं द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कोविड-19 गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए छोटा सा आयोजन किया गया, जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल शामिल हुए और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
कार्यक्रम के आयोजक आयुष्मान मालवीय ने बताया कि हमारे द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया है. बाबा साहब हमारे आदर्श व श्रद्धा के केंद्र हैं इसलिए केक काटकर हमने बाबा साहब का जन्मदिन मनाया है और संकल्प लिया है कि हम संविधान निर्माता के सभी सपनों को पूर्ण करने में अपनी भागीदारी देंगे.
इस दौरान वहां पर सुमित मालवीय, सुमित आमलादिया, प्रखर मालवीय, विशाल मालवीय, प्रफुल सरवारिया, दुर्गेश सूर्यवंशी, गोविंद गेहलोत, सुरेश मालवीय, योगेश आमलादिया, दीपक प्रजापति, आकाश जाटव, संजय सिसोदिया, अजय मालवीय व अन्य लोग मौजूद रहे..