MLA विपिन वानखेड़े व NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकुश की मांग के आगे झुकी सरकार, बोर्ड परीक्षाओं को 1 जून तक किया स्थगित

भोपाल/ आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पिछले दिनों आगर विधायक विपिन वानखेड़े और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर द्वारा छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की गई थी. जिसके बाद मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.

कोरोना के चलते पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन राज्य सरकार ने दिया है, जबकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून माह तक टाल दी गई है. आपको बता दें हाल ही में आगर विधायक विपिन वानखेड़े व एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने पत्र व वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार व स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मांग की थी कि यह वक्त परीक्षा के लिए सही नहीं है, ऐसे में छात्रों की परीक्षा लेने में वह परिणाम हासिल नहीं हो पाएंगे जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं..

1 जून के बाद होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संकमण से बचाव और परीक्षा के दौरान एक स्थान पर छात्रों के इकट्ठा होने से फैलने वाले संभावित संक्रमण को ध्यान में रखकर सरकार ने परीक्षाएं टालने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया है. फिलहाल परीक्षाओं को टाला गया है लेकिन नया टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. आगे आने वाले स्थितियों को देखते हुए टाइम टेबल बनाया जाएगा.

About Author

You may have missed