नलखेड़ा के ग्राम कजलाश के दबंगों ने की दरिंदगी की सारी हदें पार, दलितों को बंधक बनाकर पीट-पीटकर किया अधमरा, एक पीड़ित अब भी लापता
नलखेड़ा तहसील के ग्राम कजलाश में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. ग्राम के दबंगो ने मिलकर दलितों पर जमकर अत्याचार किया है जिसकी शिकायत नलखेड़ा थाने में दर्ज की गई है.
आगर मालवा: पानी की मोटर चोरी की शंका को लेकर नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कजलाश में गांव के एक समाज विशेष के दबंग लोगो ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. दबंगों ने गांव के दलित वर्ग के 4 लोगो को बंधक बनाया और पूरी एक रात तक मारपीट की. इतना ही नही 4 में से 3 लोग तो जैसे-तैसे दबंगो के चंगुल से भागकर बच निकले लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है.
नलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर 4 लोगो पर भादवी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
क्या है मामला
करीब 15-16 दिन पूर्व ग्राम कजलाश निवासी सूरजसिंह यादव के खेत पर पानी की मोटर कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए थे. इस मामले में गांव के एक व्यक्ति ने शक के आधार पर सूरजसिंह के समक्ष गांव के राधेश्याम पिता रामलाल, भेरू पिता किशनलाल, घनश्याम पिता देवीलाल तथा गिरधारी पिता पीरूलाल का नाम मोटर चोरी किये जाने को लेकर लिया. इस पर सूरजसिंह ने 15 दिन बाद गत रविवार को किसी बहाने से राधेश्याम, भेरू, घनश्याम तथा गिरधारी को अपने एक रिश्तेदार के घर पर बुलवाया और चारों व्यक्ति के साथ यहाँ काफी दरिंदगी दिखाते हुवे जानवरों की तरह मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौच की गई. मारपीट का यह दौर रविवार की पूरी रातभर चला. सोमवार सुबह राधेश्याम, भेरू तथा गिरधारी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर गांव आये और अपने परिजनों के साथ सीधे नलखेड़ा थाने पर पहुंचे.
नलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में सूरजसिंह पिता देवीसिंह यादव, लालसिंह पिता सूरजसिंह यादव, संजू पिता पंचमसिंह यादव तथा बगदू पिता पंचमसिंह यादव पर धारा 342, 323, 294, 506, 34 तथा हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में एक पीड़ित व्यक्ति अभी भी लापता है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
नलखेड़ा थाना प्रभारी दीपक तोमर ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई है. इस मामले में 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है ओर मामले की जांच की जा रही है.
वही इस मामले में भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सुनिल अस्तेय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
अभी एक पीड़ित गुंड्डो ने किडनैप कर रखा है, आरोपी को जल्द अरेस्ट करें।आगर SP से बात हुई हत्या का प्रयास, और अपरहण IPC 364 की धारा बढ़ाई जाए, इसमें सनल्पित जिसकी गाड़ी से किडनैप किया उन लोगो के नाम बढ़ाये जाये।
आज 1 बजे भीम आर्मी, आगर SP से मिलने पीड़ित परिवार के साथ जा रही है।