फेसबुक पर लाइव वीडियो में युवक ने कहे थे जातिसूचक शब्द, प्रकरण दर्ज करने की मांग लेकर एसपी कार्यालय पहुँची भीम आर्मी
फेसबुक पर लाइव वीडियो कर अनुसूचित जाति की एक समाज पर जातिसूचक शब्द ओर गाली-गलौच करने वाले युवकों के खिलाफ भीम आर्मी के कार्यकर्ता आज एसपी कार्यालय पहुँचे. पढ़े पूरी खबर…
आगर-मालवा: आज हर किसी के दिमाग पर सोशल मीडिया का बहुत सवार है. लोग हर सामाजिक कार्यक्रम को फेसबुक या इंस्टाग्राम के जरिये लाइव दिखाने का प्रयास करते है लेकिन ग्राम गुंदीकला के कुछ युवकों द्वारा फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाते हुए अनुसूचित जाति की एक बहुमूल्य समाज के बारे में जातिसूचक शब्द कहें ओर गाली-गलौच कर नारे लगाए गए जिसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ता आज एसपी कार्यालय पहुचीं जहाँ उन्होंने एएसपी कमल मौर्य को एक ज्ञापन सोंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
जाने क्या है मामला.
घटना लगभग 1 वर्ष पुरानी है दिनांक 17 अगस्त, 2019 को युवक कुंवर तेजपाल बना पिता गट्टू सिंह, नरेंद्र पिता गजराज सिंह, शिवराज सिंह पिता मांगू सिंह, देवेंद्र सिंह पिता दिगपाल सिंह, कल्याण सिंह पिता दशरथ सिंह निवासी गुंदीकला द्वारा फेसबुक पर लाइव वीडियो शुरू कर अनुसूचित जाति वर्ग की एक जाति को जातिसूचक शब्द कहकर गाली-गलौच कर नारे लगाए गए जिसकी शिकायत पूर्व में 11 अगस्त 2020 को पिपलोन चौकी प्रभारी से की गई थी लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई.
इस मामले में भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सामाजिक वातावरण को दुरस्त करने एव ऐसी हरकत भविष्य में कोई और न करे इसके लिये, मामले पर आगर मालवा पुलिस प्रशासन FIR करके आरोपियों को जेल भेजे।
ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष जीवन सुर्यवंशी, शिवनारायण तंवर, राजेश, दिनेश मालवीय, श्याम गुहाटिया, ललित परमार व अन्य भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.