मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार दलित युवकों से मारपीट के सम्बंध में करेंगे आगर का दौरा

आगर-मालवा.

आगर जिले में हुए दलित युवकों के पिटाई मामले में अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान में लेते हुए आज अनुसूचित जातु आयोग के राज्य स्तरीय सदस्य प्रदीप अहिरवार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आगर दौरे पर रहेंगे.

दलित युवकों की पिटाई मामले में अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार आज राजगढ़ के दौरे पर थे जिसके बाद उन्हें आगर में दलित युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की बात पता चली इसी के चलते पीड़ित परिवार से मिलने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रदीप अहिरवार आज शाम 5;30 बजे आगर आएंगे ओर रेस्ट हाउस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे..

SPONSORED

बता दे कि करीब 15-16 दिन पूर्व ग्राम कजलाश निवासी सूरजसिंह यादव के खेत पर पानी की मोटर कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए थे. इस मामले में गांव के एक व्यक्ति ने शक के आधार पर सूरजसिंह के समक्ष गांव के राधेश्याम पिता रामलाल, भेरू पिता किशनलाल, घनश्याम पिता देवीलाल तथा गिरधारी पिता पीरूलाल का नाम मोटर चोरी किये जाने को लेकर लिया. इस पर सूरजसिंह ने 15 दिन बाद गत रविवार को किसी बहाने से राधेश्याम, भेरू, घनश्याम तथा गिरधारी को अपने एक रिश्तेदार के घर पर बुलवाया और चारों व्यक्ति के साथ यहाँ काफी दरिंदगी दिखाते हुवे जानवरों की तरह मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौच की गई. मारपीट का यह दौर रविवार की पूरी रातभर चला. सोमवार सुबह राधेश्याम, भेरू तथा गिरधारी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर गांव आये और अपने परिजनों के साथ सीधे नलखेड़ा थाने पर पहुंचे.

नलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में सूरजसिंह पिता देवीसिंह यादव, लालसिंह पिता सूरजसिंह यादव, संजू पिता पंचमसिंह यादव तथा बगदू पिता पंचमसिंह यादव पर धारा 342, 323, 294, 506, 34 तथा हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में एक पीड़ित व्यक्ति अभी भी लापता है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed