नही थम रहा कसमें खाने का दौर, भाजपा की एक ओर पार्षद पहुँची बाबा बैजनाथ मन्दिर, कहा- भाजपा के अजय जैन को वोट दिया था, पहले भी दस पार्षद खा चुके है कसम
आगर-मालवा, विजय बागड़ी। मंगलवार को भाजपा के करीब 10 पार्षदों ने आगर के बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर कसम खाई थी कि उन्होंने आगर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के साथ गद्दारी नहीं की है और उन्होंने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में वोट बीजेपी को ही किया है जिसके बाद आज बुधवार को दोपहर में भाजपा की 11वीं पार्षद अनीता गोपाल कुंभकार भी आगर के बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंची और उन्होंने भी भाजपा के पक्ष में ही मतदान किया था ऐसी उन्होंने कसम खाई।
आपको बता दें, नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को केवल 8 वोट मिले थे जबकि अब तक भाजपा के 11 पार्षद बाबा बैजनाथ की कसम खा चुके हैं, इसका सीधा मतलब यह है कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले तीन पार्षदों ने भी बाबा बैजनाथ की झूठी कसम खाई है।