ग्राम काकरिया में घर के पास बाड़े में एक पेड़ पर लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव, आगर जिला अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम
आगर-मालवा। सोमवार को आगर जिला अस्पताल पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम काकरिया में एक 21 वर्षीय युवक मोहनलाल पिता सरदार का शव उसके घर के ही पास बने बाड़े में एक पेड़ पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही आगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आगर जिला अस्पताल लेकर आई जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
फिलहाल मोहनलाल ने आत्महत्या की है या फिर घटना का कोई अन्य कारण है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. आगर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.