शादी घर से नाबालिग को उठा ले गए थे आरोपी, 7 लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता के सुसाइड के बाद भी पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
केशकाल, बस्तर। छत्तीसगढ़ के केशकाल से नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद सुसाइड की घटना सामने आई है. घटना 2 महीने पहले की बताई जा रही है लेकिन अब तक उस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है. घटना से दुखी नाबालिग के पिता ने भी जब रविवार को सुसाइड की कोशिश की तब जाकर घटना के बारे में पता चला.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले युवती अपनी सहेली के साथ एक शादी समारोह में पास के गांव गई थी, जहां रात में 7 युवक उसे शादी वाले घर से जबरदस्ती उठाकर जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. देर रात युवती किसी तरह वापस लौटी और अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया.
लेकिन दबंगों की धमकी और डर की वजह से परिवार ने पुलिस में घटना की शिकायत नहीं की. उसके कुछ दिन बाद ही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसके बाद युवती के चाचा को थाना बुलाकर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक नहीं दर्ज किया.
इससे दुखी युवती के पिता ने भी जब सुसाइड की कोशिश की तब जाकर मामला सबके सामने आया है. अब परिवार के लोगों ने सरकार से इस मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.