शिक्षा पर ‘राज’ नीति

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में कुछ अच्छे सुझाव हैं, जिनमें से कई कांग्रेस के 2019 के घोषणापत्र में शामिल थे। पर कागज पर नीति बनाना और उनको वास्तविकता में जमीनी स्तर पर लागू करना दो अलग-अलग बातें हैं। सरकार इसमें कितनी सक्षम है यह हम सब जानते हैं। इस नई शिक्षा नीति में ध्यान देने वाली जो कुछ खास बातें हैं, वह कुछ इस प्रकार है:

  1. नई शिक्षा नीति बनाने के लिए एनडीए सरकार को 5 साल का समय लगा।
  2. आलोचना और प्रदर्शन से बचने के लिए नई शिक्षा नीति को सरकार द्वारा आधिकारिक सार्वजनिक नहीं किया गया इसके कई संस्करण अनाधिकारिक रूप से मीडिया तक पहुंचा दिए गए हैं।
  3. एनईपी जैसी एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नीति को संसद में बिना किसी चर्चा के अनुमोदित कर दिया गया।
  4. शिक्षा समवर्ती सूची यानि कॉन्करेंट लिस्ट का विषय है, जिसमें भारतीय संविधान द्वारा स्थापित कुछ विषयों पर केन्द्र और राज्यों का समानांतर अधिकार होता है। पर एनईपी 2020 केंद्रीकरण की प्रवृत्ति दिखाती है और एक विविध शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र यानि बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाने में राज्यों और बोर्डों की भूमिका को कम करती है।
  5. नई शिक्षा नीति जीडीपी का 6% शिक्षा पर खर्च करने की सिफ़ारिश करती है। यह वही आंकड़ा है जो 1968 में भारत की पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सुझाया गया था और 1986 में दोहराया गया था। आज के परिवेश में जब शिक्षा पर खर्च जीडीपी का मात्र 3% है, यह पर्याप्त नहीं है।
  6. यह नीति निजी संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता देती है जिसमें उन्हें मनमाने तौर पर फी़स निर्धारित करने, आदि की छूट भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर यह नीति उन संस्थानों में आरक्षण के मामले में कुछ नहीं कहती। मनमानी रोकने के लिए सरकार की तरफ से किसी भी तरह की निगरानी, स्वतंत्र ऑडिट या दंड का उल्लेख नहीं किया गया है।
  7. एनईपी में सरकार ने ग्रेडिड ऑटोनोमी या श्रेणीबद्ध स्वायत्तता का मॉडल लाने की बात कही है। इसके तहत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ग्रेडिंग की जाएगी जिसके हिसाब से उन्हें स्वायत्तता दी जाएगी। इसका मतलब है की पढ़ाई और महंगी हो जाएगी, फ़ीस भरने की क्षमता पढ़ाई का स्तर निर्धारित करेगी और कमज़ोर या वंचित तबके के छात्रों के लिए उच्च स्तरीय कॉलेजों में शिक्षा पाना मुश्किल हो जाएगा।
  8. यह नीति प्री प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर ज़ोर देती है जिसके अंतर्गत प्राइमरी स्कूल जाने से पहले बच्चे का बौद्धिक विकास हो सके। इसके अंतर्गत सरकार ने प्री प्राइमरी और प्ले स्कूलों को आंगनवाड़ियौं के साथ जोड़ने की पेशकश की है। आंगनवाड़ियां सार्वजनिक स्वास्थ्य और पोषण प्रणाली का एक हिस्सा हैं ना कि पूर्वप्राथमिक शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर पहले से ही अत्याधिक काम का बोझ है। औसत अनुपात में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर 56 छात्र होंगे। लंबे समय से ये कार्यकर्ता मासिक आय में बढ़ोतरी, पेंशन और स्थाई नौकरियों की मांग कर रही हैं। और उनके अधिकारों को अभी भी मान्यता नहीं दी गई है। इसको कैसे लागू किया जाएगा इस बारे में यह नीति कोई बात नहीं करती।
  9. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने डिजिटल साक्षरता पर ज़ोर दिया है और शिक्षा में प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए एक राष्ट्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी फ़ोरम बनाने का प्रस्ताव किया है। इसे चलाने के लिए पर्याप्त इंटरनेट कनेक्टिविटी और कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। 2016-17 के यूडीआईएसई आंकड़ों के अनुसार, केवल 53.5% सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन है, 9.85% के पास एक कार्यात्मक कंप्यूटर है और 4.09% के पास इंटरनेट कनेक्शन हैं। इस नीति को कार्यान्वित करने के लिए इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए शिक्षकों की डिजिटल शैक्षिक क्षमता को भी बढ़ाना होगा।
  10. नई शिक्षा नीति में 2019 के ड्राफ्ट से उस प्रस्ताव को हटा दिया गया जिसमें कि 3 से 18 वर्ष के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार देने की बात कही गई थी। जबकि 2009 में ही राष्ट्रीय मुफ़्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून पास हो चुका है।
  11. नीति 2035 तक सकल नामांकन अनुपात यानी ग्रॉस इनरोलमेंट रेश्यो (GER) को 50% तक पहुँचाने का प्रस्ताव करती है। 2018-19 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) 26.3% है, जो कि 2011-12 के 20.8% की तुलना में मामूली सुधार है। नीति में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और राज्यों के बीच असमानता जैसे अन्य कारकों का उल्लेख नहीं है। इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस पर कोई ठोस कार्ययोजना का उल्लेख नहीं है।
  12. नीति शिक्षकों की भर्ती और पदोन्नति में “योग्यता” या “मेरिट” सुनिश्चित करने की बात भी करती है। परंतु “मेरिट” को कहीं भी परिभाषित नहीं किया गया है।
  13. एनईपी हितों के टकराव को कम करने के उद्देश्य से एक उच्च शिक्षा आयोग (HECI) के निर्माण की सिफ़ारिश करती है, जिसके तहत चार स्वतंत्र कार्यक्षेत्र स्थापित किए जाएंगे – राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा नियामक परिषद (NHERC) जो चिकित्सा और कानूनी शिक्षा को छोड़कर उच्च शिक्षा में सभी मौजूदा नियामकों की जगह लेगी। मेटा मान्यता प्राप्त निकाय के रूप में राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (NAC), उच्च शिक्षा अनुदान परिषद (HEGC) जो पारदर्शी मानदंडों के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों को निधि देगा, और सामान्य शिक्षा परिषद (GEC), जो उच्च शिक्षा के लिए परिणामों की रूपरेखा तैयार करेगा। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (AICTE) और बार काउंसिल जैसी सभी पेशेवर परिषदें मानक स्थापित करने तक ही सीमित होंगी और उनकी कोई निर्णायक भूमिका नहीं होगी।
  14. नीति एक राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन यानि एनआरएफ़ बनाने का प्रस्ताव करती है, जो मूल रूप से सभी विषयों में अनुसंधान को निधि देगा। नीति के अंतिम संस्करण में प्रस्तावित एनआरएफ़ को वार्षिक अनुदान में दिए जाने वाले 20,000 करोड़ रुपये (GDP का 0.1%) हटा लिए गए। अनुसंधान पर हमारा कुल खर्च वर्तमान में जीडीपी का मात्र 0.7% है। नीति में स्पष्ट रूप से प्रस्ताव है कि निजी संस्थानों को भी एनआरएफ से अनुदान दिया जाएगा और साथ ही सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उद्यमों से दान लेने की अनुमति भी है। आवेदकों के खिलाफ भेदभाव और दान एजेंसियों को दिए जा रहे अनुचित लाभों से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों का कोई उल्लेख नहीं है।

शिक्षा नीति मात्र एक विज़न डॉक्यूमेंट होती है और कोई कानूनी दस्तावेज नहीं। सरकार इसको या इसके किसी भी हिस्से को अपने तरीके से लागू कर सकती है। यह सिर्फ एक ढांचा है जो देश में व्यापक तरीके से शिक्षा के मापदंड, नियम, दिशानिर्देश और नीतियों की आधारशिला रखता है। इसके आधार पर कानून बनता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित करती है, जिन्हें प्राप्त करने के लिए एक ईमानदार, समर्पित प्रयास और पर्याप्त धनराशि की आवश्यकता होगी। सरकार यह धनराशि कहां से लाएगी?

लेखिका: निधि सत्यव्रत चतुर्वेदी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed