खाकी की मर्यादा को दांव पर लगाकर पुलिस खेल रही थी जुआ, 5 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

उज्जैन। महाँकाल की नगरी उज्जैन में पांच पुलिसकर्मी ने खाकी की मर्यादा पर दाग लगाया है. यह 5 पुलिसकर्मी जुआं खेलते हुए पाए गए है. उन पांचों पुलिसकर्मियों जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उज्जैन एएसपी ने सभी पांचों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इस बात की पुष्टि सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने खुद की है.

काफी दिनों से मिल रही थी सूचना

एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पुलिस लाइन में कुछ पुलिसकर्मी जुआ खेल रहे हैं. संदेश देने के बाद भी वह नहीं माने तो हमने एक टीम बनाई और वहां जाकर रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

.पुलिस कर्मियों के पास से ताश की गड्डी और कुछ नगदी भी दबिश के दौरान जब्त की गई है. जुआ एक्ट में कार्रवाई भी की गई है. पुलिस लाइन के इन पुलिसकर्मियों पर की गई जुआ एक्ट और सस्पेंड की कार्रवाई की गई है. बीट प्रभारियों पर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी होती है.

चेत्र नवरात्रि🙏🙏
13/4/2021 से 21/4/2021 तक चैत्र की नवरात्रि है
इसमे तांत्रिक हवन ,पुजन, अनुष्ठान ,किये जायेंगे
तविज यन्त्र भी बनाये जाएंगे
🚩🚩🚩🚩🚩

साधक _8770706408 तंत्र स्थली माँ बगलामुखी धाम नलखेड़ा मध्यप्रदेश
माँ आदिशक्ति

.
गुरु जी से व्हाट्सप्प पर बात करने के लिए क्लिक करे –

You may have missed

error: Do not copy content thank you