बैजनाथ निपानिया के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, चलती बस से गिरे दो कंडक्टर, 1 की हुई मौत

निपानिया बैजनाथ के समीप हुआ हादसा

चलती बस से गिरे दो कंडक्टर

1 की मौत, 1 गंभीर घायल

घायल का जिला अस्पताल में जारी है उपचार

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

आगर-मालवा। आज सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे सुसनेर मार्ग पर बैजनाथ निपानिया के समीप चलती बस में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई वही, एक गंभीर रूप से घायल है.

जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को एक यात्री बस का कंडक्टर सुसनेर बस स्टैंड से सिटीजन बस में चढ़ा था और वह बस के गेट पर खड़े होकर सिटीजन बस के कंडक्टर से बात करने लगा लेकिन अचानक बात करते हुए दोनों कंडक्टर चलती बस से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों को इसी सिटीजन बस से जिला अस्पताल लाया गया. जहां सिटीजन बस के सुसनेर निवासी कंडक्टर रमेश भावसार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य कंडक्टर मोहित पिता विक्रमसिंह ठाकुर निवासी इंद्रा नगर उज्जैन का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. आगर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.

SPONSORED

चेत्र नवरात्रि🙏🙏
13/4/2021 से 21/4/2021 तक चैत्र की नवरात्रि है
इसमे तांत्रिक हवन ,पुजन, अनुष्ठान ,किये जायेंगे
तविज यन्त्र भी बनाये जाएंगे
🚩🚩🚩🚩🚩

साधक _8770706408 तंत्र स्थली माँ बगलामुखी धाम नलखेड़ा मध्यप्रदेश
माँ आदिशक्ति
.

गुरु जी से व्हाट्सप्प पर बात करने के लिए क्लिक करे👉

About Author

You may have missed