गाइडलाइन का पालन करवाने वाले ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां! SI ने कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रचाई अपने बेटे की शादी

इंदौर। कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिस कारण शादी-विवाह जैसे कई आयोजन के लिए नियम भी कड़े नियम बनाए गए है. लेकिन देश के कई नागरिक इन नियमों का पालन उल्लंघन कर रहे है.वहीं एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया जहां नियमों का पालन करवाने वाले ही कोरोना को काबू करने के लिए बनाएं गए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहां के एक एसआई ने अपने बेटे को शादी में सारे नियमों का उलंघन किया.

जानकारी के मुताबिक, वह एरोड्रम थाने में पदस्थ उप निरीक्षक है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान बेटे की शादी में भीड़ एकत्रित करके सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई.

वहीं प्रशासन के द्वारा एसआई राजेश गौड़ और लड़की के पिता पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही थाना प्रभारी को भी प्रशासन द्वारा निंदा की सजा दी गई.

About Author

You may have missed