कोविड के शुरुआती लक्षण वालों के लिए आ गई नई गाइडलाइन

आप भी पढ़े व आपके अपनों को भी भेजे ताकि सभी लोग सतर्क रह सकें….

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 29 अप्रैल को नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके मुताबिक, ऐसे मरीज जिनमें कोविड के शुरुआती लक्षण हैं या फिर लक्षण नहीं हैं, वो घर पर ही होम आइसोलेशन में रहें. उनके साथ ही कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, घर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पूरी देखभाल करनी होगी. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को लगातार अस्पताल या डॉक्टर्स के संपर्क में रहना होगा. कोरोना के लक्षण सामने आने के कम से कम 10 दिन बाद होम आइसोलेशन को खत्म किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे लगातार तीन दिन तक अगर फीवर न आया हो तब.

नई कोरोना गाइडलाइंस की खास बातें…

  1. क्रॉस वेंटिलेशन हो और कमरे की खिड़की खुली रहे.
  2. पेशेंट हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क पहनें.
  3. मरीज के मास्क को हर 8 घंटे पर बदलना अनिवार्य है.
  4. मरीज को एक कमरे में ही रहना होगा.
  5. पूरे घर में घूमने की मनाही होगी.
  6. मरीज को घर के बाकी सदस्यों से उचित दूरी बनानी होगी.
  7. बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के पास जाने पर पाबंदी.
  8. मरीज को दिन में दो बार गुनगुने पानी से गरारा करने और भाप लेने की सलाह दी गई है.

लिक्विड डाइट और आराम जरूरी

●होम आइससोलेश में रहने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट में शामिल करना होगा.

●घर पर रहने वालों को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी गई है.

● ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन को मॉनिटर करने के लिए प्लस ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है.

●इसके साथ ही रोजाना 4 घंटे पर टेम्परेचर लेना जरूरी है.

You may have missed

error: Do not copy content thank you