MP की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था! कंधों के सहारे गर्भवती महिला को पहुँचाया उपस्वास्थ्य केंद्र

सौम्या जैन✍️

बुरहानपुर। जम्बूपानी ग्राम पंचायत अंतर्गत आदिवासी फाल्यागढ़ी से हमारे प्रदेश को बेहद शर्मशार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के सभी दावों की पौंल खोल रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि कैसे गर्भवती महिला को परिजन और ग्रामीण साड़ी की झोली बांधकर कंधों पर उठाकर अस्पताल लेकर जा रहे है. इस दौरान प्रसव पीड़ा के कारण महिला असहनीय दर्द से तड़प रही थी.

यह है वह वायरल वीडियो….

फाल्यागढ़ी में सड़क नहीं होने के कारण जननी सुरक्षा वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाई. इस वजह से परिजनों को मजबूरन गर्भवती महिला को साड़ी की झोली बांधकर कंधों पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा.

गर्भवती महिला पुलमा बाई ने सरकार से फाल्यागढ़ी में रोड बनाने की मांग की है, ताकि बीमार लोगों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध हो सकें.

उपस्वास्थ्य केंद्र भावसा में पदस्थ एएनएम कविता चौरे ने कहा कि गर्भवती महिला को परिजन बड़ी मुश्किल से उसे उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र लाये है. जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल बच्चा और मां दोनों स्वस्थ है.

About Author

You may have missed