MP यूथ कांग्रेस चुनाव: तारीखों का एलान होते ही प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशी

आज बुधवार को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस इलेक्शन के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा हो गई है. उम्मीदवारों को हाल ही में चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं, जिसके बाद से ही सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में सात साल बाद होने जा रहे यूथ कांग्रेस इलेक्शन के लिए मतदान की तारीख बुधवार को घोषित कर दी गई है. प्रदेश में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस इलेक्शन के लिए वोटिंग 10, 11 और 12 दिसंबर को होगी. इलेक्शन के लिए युवा कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. ये इलेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से संपन्न होगा. इस चुनाव के प्रचार लिए उम्मीदवार सोशल मीडिया का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं.


मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा भोपाल में जिला अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. अपने प्रचार के लिए ज्यादातर युवा सोशल मीडिया और फोन पर संपर्क कर रहे हैं.

प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह

  • अजीत बोरासी – हवाई जहाज
  • अंकित डोली – क्रिकेट बैट
  • हर्षित गुरु – बाल्टी
  • जावेद खान – ब्लैकबोर्ड
  • मोना कौरव – किताब
  • पिंकी मुदगल – मोमबत्ती
  • संजय यादव – पंखा
  • सिद्धार्थ कुशवाहा – सेव
  • वंदना बैन – कंघी
  • विक्रांत भूरिया – नाव
  • विपिन वानखेड़े – कप प्लेट
  • विवेक त्रिपाठी – शर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed