सरपंच-सचिव मिलकर निकाल लेते है योजनाओं का पैसा.
मोहन मोरी.
धार जिले के कुक्षी तहसील के ग्राम मोगरा में ग्रामीणों एवं जयस युवा द्वारा कुक्षी SDM को दिया ज्ञापन.
कुक्षी- धार जिले के कुक्षी तहसील के ग्राम मोगरा के ग्रामीणों एवं जयस युवा द्वारा कुक्षी अनुविभाग अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया.जिसमे ग्रमीणों का कहना है कि कई वर्षो से सरपंच सचिव द्वारा ग्रामीणों को कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है सरपंच सचिव ही डकार जाते हैं पैसा चाहे मनरेगा की बात हो या निस्तार तालाब योजना जैसी हर जन कल्याणकारी योजना में परिवार को फायदा पहुँचाकर ग्रामीणों को काम नही दिया जाता सरपंच के सगे सम्बधी ही उस कार्य को करके पैसा खा जाते है.
लोकडॉउन में मजूदरों को रोजगार न मिलने व फर्जी तरीके से शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर मोगरा ग्राम पंचायत के जयस युवा मुकाम कनेश उपसरपंच नारायण जामोद, केशर सिंग, राकेश जामोद, विक्रम जामोद, गोपाल कनेश, सुरपाल कनेश, कस्तूरी बाई कनेश (पंच), भंगड़ा मण्डलोई (पंच), कलमसिंग (पंच), अनिता पति कमलेश (पंच), कलमसिंह (पंच) सैकड़ो ग्रामीणजन ने अनुविभागीय अधिकारी को की है कि मोगरा ग्राम पंचायत में शासन की योजना के अंतर्गत किये गए कार्यो की जांच की जाए व उचित कार्यवाही की शिकायत की।