जयस ने सौंपा ज्ञापन.
टांडा ( धार).
टांडा क्षेत्र के ग्रामों में कोविड-19 के एडवाइजर के बावजूद पुलिस अपना नियंत्रण खो रही है. टांडा थाना क्षेत्र के ग्रामों में आए दिन बिना सूचना दिए झाबुआ पुलिस द्वारा ग्रामों में दबिश दी जा रही है.
आए दिन कई बेगुनाह को मार्केट में प्रताड़ित कर उठा कर ले जा रही है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान भाई-बहन दशहत में है. आज से 2 दिन पहले गातला, गेटा बड़कच, और काटी में बेवजह से दबिश दी गई है जिसमें निजी वाहन, दोपहिया व गेटा में नगदी ₹50 हजार जबरजस्ती निकाल कर ले गए जिसका हमें संगठन जो पैसे नगदी राशि ले गए हैं बेटा निवासी देव सिंह पिता बदीया साक्षात गवाह है.
जयस संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो कार्रवाई की जाए जो संविधान के अंतर्गत हो एवं झाबुआ पुलिस द्वारा संविधान के नियम का न पालन करते हुए गरीब किसान को जुर्म ढा रही है एवं आर्थिक नुकसान कर रही है, जिसमें जो भी दोषी पाए जाए उसे सख्त सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा दो दिवस में संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
जिसमें जयस के सुनील चौहान, टूलसिंह सोलंकी, संजय सिसोदिया, संतोष अखाड़े, विजय अखाड़े, बबलू डावर, रमेश मंडलोई, रोहित सोलंकी, राकेश कन्नौज, अनिल कन्नौज, चंदू अखाड़े, रितिक वास्केल, उक्त जानकारी सुनील चौहान ने दी.
धार से मोहन मोरी की रिपोर्ट