पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, जाने हर अपडेट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. उनकी रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी जिसके बाद से ही इनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. मस्तिष्क में सर्जरी के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सफल सर्जरी की गई थी. सर्जरी से पहले 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वह सेना के आर आर अस्पताल में अभी वेंटिलेटर पर हैं.

इस बीच पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के किरनाहार गांव में उनके जल्दी ठीक होने की कामना को लेकर एक यज्ञ शुरू किया गया. मुखर्जी के पैतृक गांव में शुरू हुआ यह यज्ञ 72 घंटे तक चलेगा.

यह यज्ञ जपेश्वर शिव मंदिर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शुरू हुआ और बिना किसी रूकावट के यह तीन दिन तक जारी रहेगा. मुख्य पुजारी ने इसकी जानकारी दी.

पुजारी ने कहा, ‘महामृत्युंजय यज्ञ से प्रणब बाबू के स्वास्थ्य में निश्चित तौर पर सुधार होगा. वह किरनाहार के सपूत हैं.’ मुखर्जी की बहन एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके ठीक होने के ​लिए प्रार्थना की.

सोमवार को मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्होंने पिछले हफ्ते अपने संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन में जाने और कोरोना जांच कराने का आग्रह किया था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed