आगर जिले के कानड़ में सुपरवाइजर के पास आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना पर EOW ने घर पर मारा छापा
आगर-मालवा, विजय बागड़ी। जिले के कानड़ में जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी के घर पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के दल ने छापेमार कार्यवाही की है. प्रारंभिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, को-ऑपरेटिव बैंक शाखा शुजालपुर मंडी में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ कानड़ निवासी शंकरलाल शर्मा के कानड़ स्थित 2 घरों पर EOW का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है की सुपरवाइजर के पास आय से अधिक संपत्ति है और उनके पास अलग-अलग स्थानों पर प्रॉपर्टी है. सुपरवाइजर शंकरलाल शर्मा के खिलाफ लगातार आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिलने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने यह छापेमारी कार्यवाही की है.
सुपरवाइजर के घर पर दस्तावेजों की जांच करने के लिए सुबह 4 बजे ही EOW की टीम पहुंची और तभी से टीम का सर्वे जारी है. यहां किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसलिए स्थानीय पुलिस को भी कार्यवाही में शामिल किया गया है. पुलिसकर्मी सुपरवाइजर के घर के बाहर तैनात है तो वही टीम में शामिल अधिकारी घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.