आगर के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ “कोरोना योद्धा आभूषण पॉल” ने कोरोना से हारी जंग, देवास के अमलतास अस्पताल में हुआ निधन

आगर-मालवा। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव एवं आगर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना योद्धा आभूषण पॉल का कोरोना से ग्रसित होने के कारण निधन हो गया है. उन्होंने देवास के अमलतास अस्पताल में देर रात अंतिम सांस ली.

आभूषण पॉल स्वास्थ्य विभाग के एक बहुत ही सक्रिय व मिलनसार कर्मचारी थे, उनके निधन की खबर से जिले के सभी कर्मचारियों में शौक की लहर है.

आभूषण पॉल किडनी की बीमारी से ग्रसित थे, इसके बावजूद उन्होंने कोरोना काल मे अपना फर्ज बखूबी निभाया. वे समय-समय पर विभाग की और से दी गई जिम्मेदारियों को अपनी पूरी निष्ठा के साथ पूरी करते थे. घर-घर जाकर बीमार लोगों का सर्वे करना, होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को दवाई किट देने जाना ओर उनका हौसला बढ़ाना यह सब काम कोरोना काल मे आभूषण पॉल कर रहे थे लेकिन यही सेवा करते हुए वह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह आगर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए थे, उनकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें देवास के अमलतास अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बीती रात उनका निधन हो गया..

About Author

You may have missed